India made four changes to their Playing XI from the Sydney Test as they included Shardul Thakur and Mayank Agarwal, and handed Test debuts to T Natarajan and Washington Sundar. However, the one name that went missing from the team sheet was that of chinaman bowler Kuldeep Yadav. India went with a four-pronged pace attack with Navdeep Saini and Mohammed Siraj being the other two pacers and included only one spinner, Sundar in their bowling attack.
अगर सबसे वाहियात टीम मैनेजमेंट का मौजूदा समय में जिक्र किया जाए. तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बाद भारत का ही नम्बर आएगा. खिलाड़ी पर कोई शक नहीं है. खिलाड़ियों ने घायल होकर भी अपने देश के लिए खेलना जरुरी समझा और कुछ खिलाड़ी तो चोटिल होकर भी खेले. पर एक जवाबदेही नाम की भी कोई चीज होती है. वो कतई भारतीय टीम मैनेजमेंट में नहीं है. और शायद कभी रहा ही नहीं है. क्योंकि हर किसी को पता है कि इस समय भारतीय क्रिकेट के सर्वेसर्वा कौन है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर बाहर चले गए. और कई ऐसे खिलाड़ी इस समय भी टीम में मौजूद हैं. जिन्हें बार-बार खेलने का मौका मिलता है, चाहे वो कितना भी फ्लॉप क्यों न हो जाए.
#KuldeepYadav #INDvsAUS #GabbaTest